कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा पश्चात भारतीय जनता पार्टी अपने समर्थित प्रत्याशी की घोषणा के लिए दावेदारों की सूची मंगाने के बाद जिले के अधिकांश जिला पंचायत क्षेत्र में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा जरूर की परन्तु क्षेत्र क्र 02, 04और 12 पर पार्टी अधिकृत प्रत्याशी तय नहीं कर पाई और कार्यकर्ताओं को मुक्त करते हुए मजधार में छोड़ दिया गया, परिणाम स्वरुप सभी कार्यकर्त्ता असमंजस की स्थिति में आ गए कि किस प्रत्याशी के पक्ष में काम करें क्योंकि सभी अपने ही पार्टी के हैं।
![](https://hasdeoexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250206_213212.jpg)
गौरतलब हो कि क्षेत्र क्र 04से पार्टी से ही कुल 7 दावेदारों ने और क्षेत्र क्र 02 से 3 दावेदारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता असमंजस में पड़ गए कि किस प्रत्याशी के साथ प्रचार में जाएं, इसी बीच भाजपा के मण्डल अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश साहू और नरेन्द्र बिंझवार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर की अगुवाई में तथा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता किशन अग्रवाल, मनोज झा, रामनारायण शराफ, मालिकराम राजवाड़े, हेमसिंह कंवर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य के दावेदार उपस्थित हुए। बैठक में किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनते देख कोर कमेटी ने लॉटरी पद्धति अपनाया जिसमें सभी दावेदार सहमति जताते हुए अपना चुनाव लड़ने का फैसला किस्मत पर छोड़ दिए। लॉटरी में क्षेत्र के नए कार्यकर्ता अंतराम यादव का नाम आया जिसे पार्टी ने विधिवत अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित किया। इसी कड़ी में भाजपा उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव ने भी हिम्मत दिखाते हुए क्षेत्र क्र 02 के लिए उरगा मण्डल की बैठक आयोजित कर पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, भूतपूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता जोगेन्द्र कौशिक, राममंनोहर सोनी, नवधाराम खैरवार, अविनाश कंवर तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शुष्मिता अनन्त के नाम पर पार्टी समर्थित उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई। पार्टी के पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र क्र 02 एवं 04 में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की विजयी होने की दावे भी किये जा रहे हैँ।
इसी बीच क्षेत्र क्र 04 में पार्टी को एकजुट करने एवं दावेदारों के एक नाम पर सहमति बनाने हेतु सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर बैठक हेतु आग्रह करने के लिए भाजपा के उरगा मण्डल अध्यक्ष किशन साव की भूमिका महत्वपूर्ण रही साथ ही क्षेत्र क्र 02 के पार्टी समर्थित प्रत्याशी तय करने एवं संगठन को एकजुट करने की सफल प्रयास और पार्टी के प्रति निष्ठा से किशन साव की कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा काफी सराहना हो रही है।