सूरजपुर । सूरजपुर जिला में एक विवाहित महिला के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 5 बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला का पति घर पर नही था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गैंगरेप की ये वारदात विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह अपने पति के साथ पिछले तीन साल से किराए के मकान में रह रही है। पति-पत्नी दोनों मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। पीड़िता का पति चार दिन से घरेलू काम के लिए कोरिया जिला स्थित अपने गांव गया हुआ था। महिला अपने घर पर अकेली थी।
इसी दौरान बुधवार की रात मोहम्मद गुलाम कादिर और ठुठूवा नाम के दो व्यक्ति महिला के घर पर पहुंचे। पति के बारे में पूछताछ करने के बाद वापस लौट गये। पीड़िता ने बताया कि देर रात वह घर के बाहर गुड़ाखू कर रही थी, तभी कादिर और ठुठूवा अपने तीन अन्य साथियों के साथ दोबारा उसके घर आए और उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए। महिला बचने का प्रयास करती, इससे पहले आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।
गैंगरेप के बाद पीड़िता बहन के साथ पहुंची थाने
पीड़िता ने बताया कि घटना के वक्त उसका पति अपने गृहग्राम गया हुआ था। लिहाजा दहशत के बीच उसने अपनी बहन को घटना के संबंध में पूरी बात बताई। जिसके पीड़िता अपनी बहन के साथ विश्रामपुर थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पांचों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गयी।
यूपी से मजदूरी करने आये थे सभी आरोपी
पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विश्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल सभी 5 आरोपी उत्तरप्रदेश से मजदूरी करने सूरजपुर आए थे, जो रेलवे स्टेशन के पास एक बस्ती में रह रहे थे। जिन्होने पीड़िता के पति के नही होने का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।