कोरबा। जिले में हत्या का प्रयास करते हुए आरोपी हिमांशु यादव (निवासी प्रयागपुर, पुरे बरगदहा, थाना गदागंज, जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 75/2025 के तहत धारा 307, 109, 3(5) BNS, 25, तथा 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, विधि से संघर्षरत 2 अन्य बालकों का सामाजिक पृष्ठभूमि फॉर्म भी भराया गया है।
थाना सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा का एक आम नागरिक, जो होटल एवं घर-घर दूध बेचने का कार्य करता है, ने बताया कि दिनांक 08.02.2025 को शाम 06:30 बजे वह रोज की तरह रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था। उसी दौरान, विधि से संघर्षरत 3 बालक संदिग्ध रूप से आसपास चक्कर लगा रहे थे। जैसे ही प्रार्थी फैक्ट्री में प्रवेश करने लगा, आरोपी हिमांशु यादव, जो हाथ में देसी कट्टा लेकर वहां पहुंचा था, ने उस पर कट्टे से हमला कर दिया।
फैक्ट्री का गेट बंद कर तत्काल अपने आप को बचाने में सफल प्रार्थी ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। इस हमले से प्रार्थी को किसी गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में, साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सहायता से आरोपी हिमांशु यादव तथा विधि से संघर्षरत 2 अन्य बालकों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।