महाकुंभ स्नान भी नहीं बचा सकी प्राण,यूपी के सोनभद्र में ट्रेलर से टकरा बोलेरो के उड़े परखच्चे ,छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे।

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशपाली गांव के एक दर्जन से भी अधिक लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे.ये सभी लोग आपस में संबंधी है। वे बोलेरों में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी.

O इन लोगों की हुई मौत

इस घटना में मौके पर ही लक्ष्मीबाई 30 साल, अनिल प्रधान 37 साल, ठाकुर राम यादव 58 साल के अलावा रूकमणी 56 साल की मौत हो गई. वहीं घायलों में राजकुमार यादव 33 साल, दीलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 06 साल, अहान 4 साल, योगीलाल 36 साल, हर्षित यादव ढाई साल के अलावा सुरेन्द्री देवी 32 साल शामिल है.

हादसे में रामकुमार की पत्नी, उनके साढ़ू-साली और बोलेरो चालक अनिल प्रधान की भी मौत हो गई। वहीं, रामकुमार, रामकुमार की मां, उनके दो बेटे, पिता, साढ़ू का बेटा योगी लाल, योगी लाल की पत्नी और बेटा घायल हो गए हैं।

एडिशनल एसपी सोनभद्र ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो (CG 13 CA 1165) में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही टेलर (RJ 02 GC 3612) से जोरदार टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

O सीएम ने जताया दुख

CM विष्णुदेव साय ने 4 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि निधन की खबर से मन व्यथित है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।