ममता के फर्ज के साथ महिला सिपाही नमिता निभा रहीं निर्वाचन का दायित्व

कोरबा। कहते हैं कर्तव्य निर्वहन करने वालों को अवसर चाहिए ,न करने वालों को बहाना। कुछ ऐसी ही तस्वीर विद्युत गृह क्रमांक स्थित मतदान केंद्र में नजर आया। जहाँ महिला नगर सैनिक नमिता तिग्गा अपने 6 माह के दुधमुहे बच्चे को लेकर मतदान ड्यूटी निभा रही थीं। उन्होंने ममता के फर्ज एवं सरकारी दायित्व का अनूठा उदाहरण पेश किया। वे वर्तमान में शासकीय छात्रावास में पदस्थ हैं।