EVM से डेटा डिलीट न करें , चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट नेदिया निर्देश ….

दिल्ली। देश की शीर्ष अदालत ने ईवीएम से संबंधित एक याचिका की सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि चुनाव खत्म होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर क्या है?

ये याचिका देश में चुनावी सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने दाखिल की थी। याचिका में मांग की गई थी कि ईवीएम की मेमोरी को खत्म करने के लिए एक जांच नीति बनाने का निर्देश दिया जाए।