दिल्ली । क्रिकेट के गलियारों में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा जोरों पर है। लगभग 7 वर्षों के बाद इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी और यहां फाइनल में भारत को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते
(Champions Trophy) की स्क्वाड
से बाहर हो गए हैं ।
इस बार नीली जर्सी वाली टीम ख़िताब जीतकर इन पुराने जख्मों को भरना चाहेगी। ) का अभियान पूरी तरह से घायल खिलाड़ियों के कन्धों पर टिका हुआ नजर आ रहा है। यहां सबसे बड़ी कमी
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खलेगी । उन्हें वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। मगर 2025 की शुरुआत में ही जस्सी चोटिल हो गए और उनकी मैदान पर वापसी नहीं हो पाई । उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है।
यह चोटिल खिलाड़ी भी है खराब फॉर्म में👇
धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लम्बी चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी और इसके बाद वे लगभग 14 महीनों तक खेल के मैदान से दूर रहे। अब शमी ने टीम में वापसी जरूर कर ली है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दोनों वनडे में दाएं हाथ के गेंदबाज ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया।
इतना ही नहीं टीम में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली को भी फिटनेस से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह भारत के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के अभियान बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।
Champions Trophy के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है 👇
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।