भाजपा के आरोप पर गौरव गोगोई का पलटवार -मेरी पत्नी अगर आईएसआई एजेंट ,तो मैं रॉ का एजेंट ….

दिल्ली । भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान की खुफिया आईएसआई के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध सामने आए हैं। यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।

गौरव भाटिया के इस आरोप के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आईएसआई से संबंध युवाओं को बरगलाने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने तथा पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब
दिए जाने की जरूरत है। भाजपा नेताओं के इन आरोपों पर गौरव गोगई ने जवाब भी दिया। गोगोई ने कहा कि भाजपा के आरोप निराधार हैं। उनके पास और कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने मजाक अंदाज में कहा, अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की आईएसआई एजेंट है, तो मैं भारत का रॉ एजेंट हूं।
अगर एक परिवार जिसके खिलाफ कई मामले हैं और कई आरोप हैं, वह मेरे खिलाफ आरोप लगाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। असम के मुख्यमंत्री केवल अपने खिलाफ लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए ये आरोप लगा रहे हैं।