नगरीय निकाय चुनाव ड्यूटी के बीच कोरबा में शाम से मतदान केंद्र से नदारद रहीं महिला पीठासीन अधिकारी,नोटिस जारी,नोडल अधिकारी ने 3 दिन के भीतर मांगा जवाब ,सन्तोषप्रद नहीं पाए जाने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई

कोरबा।अति महत्वपूर्ण निर्वाचन ड्यूटी के बीच मतदान केंद्र से शाम 7 बजे के बाद नदारद रहना पीठासीन अधिकारी को भारी पड़ गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा सह नोडल अधिकारी मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण ने महिला पीठासीन अधिकारी को सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत कार्य व्यवहार पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा है । संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर सबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई ।

जारी नोटिस अनुसार श्रीमती नासिन बाई भारद्वाज प्रधान पाठक शास.पू .मा.शा.घुड़देवा ,वि.ख. -कटघोरा ,जिला-कोरबा (छ.ग.) की
स्थानीय निर्वाचन 2025 में दल क्रमांक 06 मतदान क्रमांक 26 में अशासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घुड़देवा कक्ष क्र.17 में पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। आपके द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर (नपा)एवं सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर क्रमांक 03 को बिना सूचना दिए दिनांक 10.02.2025 को रात्रि 7 बजे से अपने मतदान केंद्र से अनुपस्थित थे। पीठासीन अधिकारी का यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही ,उदासीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जो छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरुद्ध है। महिला पीठासीन अधिकारी को स्पष्टीकरण 3 दिवस के भीतर देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।