कोरबा और करतला में जिला पंचायत ,जनपद सदस्य ,सरपंच ,पंच के लिये 2 लाख 28 हजार 7 मतदाता तय कर रहे प्रत्याशियों का भाग्य
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न सम्पन्न होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज 17 फरवरी को कोरबा जिले के कोरबा और करतला जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी है ।सुबह से ही दोनों जनपद क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में मतदान करने मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है। मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर 11 बजे तक जनपद पंचायत कोरबा क्षेत्र में 34.8 फीसदी ,जनपद पंचायत करतला में 34.4 फीसदी मतदान हो चुका था।

कोरबा जनपद अंतर्गत 21 सेक्टर में 224 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है । रिजर्व सहित कुल 1198 कर्मचारियों की डूयटी यहां लगाई गई है। लाख 11 हजार 672 मतदाता यहाँ प्रत्याशियों का भाग्य तय कर रहे हैं। कोरबा जनपद में पंच के 1076 पद है। जिसमें 537 वार्डों में निर्विरोध और 532 वार्ड में चुनाव हो रहा है। पंच के 7 वार्डों में नामांकन प्राप्त नहीं होने पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसी प्रकार सरपंच के 74 पदों के लिए जनपद सदसय के 24 पदों के लिए और जिला पंचायत के दो सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।

करतला जनपद में कुल 263 मतदान केंद्र हैं। जिसमें रिर्जव मिलाकर कुल 1386 कर्मचारियों की डयूटी लगी है। कुल 1 लाख 16 हजार 335 मतदाता यहां लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं । यहां सरपंच के लिए 78 पद है। जिसमें से 4 पदों पर निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है। 74 पदों पर निर्वाचन हेतु मतदान हो रहा है । इसी तरह पंच के लिए 1159 वार्ड है, जिसमें से 658 में निर्विरोध चयन कर लिया गया है। 501 में पंच के लिए चुनाव हो रहे । जनपद सदस्य के 24 पद है। जिसमें से एक में निर्विरोध चयन हो चुका है। 23 पदों के लिए चुनाव हो रहा। यहां जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 3 और 4 में निर्वाचन हेतु मतदान हो रही ।
17 फरवरी को होने वाले चुनाव में पंच और सरपंच, जनपद सदस्य पदों हेतु मतपत्रों की मतगणना वहीं आज ही की जायेगी, लेकिन अधिकृत रूप से इसका सारिणीकरण 19 को किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य हेतु मतगणना का परिणाम व सारिणीकरण 20 फरवरी को किया जाएगा।

दिव्यांग ,वयोवृद्ध मतदाता भी बन रहे लोकतंत्र का हिस्सा


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान केंद्रों में नजर आ रही है।जब दिव्यांग ,वयोवृद्ध मतदाता भी उत्साह पूर्वक मतदान करने पहुंच रहे। जनपद पंचायत करतला के सलिहाभांठा के मतदान केंद्र में कुछ ऐसे ही नजारे नजर आए। दिव्यांग ,वयोवृद्ध मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक केन्द्र पहुँच मतदान कर मजबूत लोकतंत्र का संदेश दिया। गांव के युवा मतदाताओं ,बूथ एजेंटों ने उन्हें व्हील चेयर व सहारा देकर मतदान करने सहूलियत प्रदान की।पहले मतदान फिर दूजा काम की तर्ज पर ग्रामीण मतदाता पंसदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने पहुंच रहे।