हनुमान चालीसा पाठ व आरती में शामिल हुईं नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत,आयोजन को सराहा ….

कोरबा। पुराना बस स्टैंड में स्थापित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर में प्रति सप्ताह आयोजित हो रहे हनुमान चालीसा पाठ व आरती में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने भगवान राम-हनुमान के दरबार मे मत्था टेका।

इसके बाद नगरजनों के साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती में शामिल हुईं।इसके पश्चात उन्होंने आयोजकों की तरफ से चयनित नियमित पाठकर्ताओं को पुस्तिका व छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भगवान को इस मंगलवार का भोग प्रसाद महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की ओर से लगाया गया। उनके द्वारा प्रसाद का वितरण उपस्थित भक्तजनो को किया गया।
आयोजन प्रमुख सत्या जायसवाल ने बताया कि इससे पूर्व मंदिर से जुड़े लोगों के द्वारा नवनिर्वाचित महापौर का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। महापौर ने अनवरत प्रति मंगलवार किये जा रहे चालीसा पाठ और इससे नगरजनों के जुड़ाव को सराहनीय बताते हुए कहा कि अपने धर्म-संस्कार से जुड़ाव सदैव रहना चाहिए। आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं भी महापौर ने दी।