दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता को दी मुख्यमंत्री बनने की बधाई ,बोलीं – महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने का वादा निभाए सरकार

दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा की नयी सरकार को राष्ट्रीय राजधानी की प्रत्येक महिला को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए।

यह वादा भारतीय जनता पार्टी ने पांच फरवरी के विधानसभा चुनावों के दौरान किया था।
आम आदमी पार्टी (आप) नेता की यह टिप्पणी रेखा गुप्ता के बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के तुरंत बाद आई है। गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा लोगों से किए गए हर वादे को नयी सरकार पूरा करेगी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल को बधाई दी और कहा कि यह दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशी की बात है कि शहर को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिली है।

आतिशी ने कहा, “चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेताओं और खुद गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि हर महीने उनके खातों में 2,500 रुपये भेजे जाएंगे। भाजपा ने कहा है कि यह योजना पहली कैबिनेट बैठक में पारित कर दी जाएगी और पहली किस्त आठ मार्च को भेज दी जाएगी।”

आप विधायक ने कहा कि यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि राजधानी की हर महिला को अपने बैंक खाते को अपने मोबाइल फोन से जोड़ना चाहिए, ताकि उन्हें आठ मार्च को संदेश मिल सके।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज नयी (भाजपा) सरकार बनी है और इसकी पहली बैठक शाम को होगी। मैं भाजपा सरकार से मांग करती हूं कि वह इस योजना को (बैठक में) पारित करे।”

आतिशी ने कहा, “दिल्ली की महिलाएं इस मामले पर निर्णय होने का इंतजार कर रही हैं ताकि वादे के मुताबिक आठ मार्च को पहली किस्त मिल जाए। मुझे उम्मीद है कि आज की कैबिनेट बैठक में भाजपा और गुप्ता अपना वादा पूरा करेंगे।”

शालीमार बाग से पहली बार विधायक गुप्ता ने बृहस्पतिवार दोपहर रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री दिल्ली सचिवालय गईं, जहां उन्होंने सरकारी अधिकारियों और भाजपा नेताओं से मुलाकात की।