‘शान ‘से झूमेंगे ऑडियंस ,पाली महोत्सव में परफॉर्म करेंगे शान,मैथिली ठाकुर,सुनील सोनी,दिलीप षड़ंगी भी अपनी सुरीली आवाज की बिखेरेंगे जादू

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस साल 26 एवं 27 फरवरी को केराझरिया में
आयोजित होने वाले पाली महोत्सव में इस बार भी बॉलीवुड एवं छालीवुड का संगम देखने को मिलेगा। जहां 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन स्थानीय कलाकार मैथिली ठाकुर एवं सुनील सोनी की सुरीली आवाज कोरबा-पाली वासियों को मंत्रमुग्ध करेंगी। वहीं दूसरे दिन 27 फरवरी को दिलीप षड़ंगी एवं बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर शान के शानदार गीतों के साथ पाली महोत्सव की शाम सजेगी। दिग्गज सिंगर के सुरमयी गीतों में पाली कोरबावासी झूमेंगे।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर ने उक्ताशय की जानकारी साझा करते हुए बताया कि
26 फरवरी को शाम 7 बजे उद्योग श्रम एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में पाली महोत्सव का आगाज होगा। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ,पाली -तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ,रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ,महाहौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ,अध्यक्ष नगर पंचायत पाली अजय जायसवाल ,सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया (पाली)श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैकरा मंचासीन होंगीं।


इस दिन शाम 6.30 बजे छाउं नृत्य मयूरमेज एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर सुनील सोनी अपनी सुरीली स्वर बिखेरेंगे। छत्तीसगढ़ की बेटी प्रसिद्ध सिंगर मैथिली ठाकुर रात 8 बजे से अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देकर पाली महोत्सव की शमा बांधेंगी।

27 फरवरी को शाम 7 बजे समस्त अतिथिद्वय की मौजूदगी में ही पाली महोत्सव का समापन होगा। इस दिन कोरबा जिलेवासियों को जहाँ शाम 6.30 बजे से वीडियोग्राफी प्रतियोगिता ,कत्थक, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ,दिलीप षडंगी की मधुर भजन सुनने को मिलेगा। वहीं रात 8 बजे बॉलीवुड के सुपरस्टार मशहूर सिंगर शान अपनी सुरीली गीतों से पाली महोत्सव की शान बढाएंगे।
पाली महोत्सव में मौजूद कोरबा की जनता उनकी शानदार गीतों की प्रस्तुति पर दीवानों की तरह झूमती नजर आएगी।
इस तरह 2 दिवसीय पाली महोत्सव में केराझरिया में बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस साल वीडियोग्राफी एवं सायकल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित कर कार्यक्रम को और खास बनाने की तैयारी कर रखी है।
गौरतलब हो कि स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों से परिचय कराने तथा पर्यटन की संभावनाओं के विकास तथा प्रचार-प्रसार हेतु पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है । जिसमें प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले कलाकार प्रस्तुति देते हैं।