बलौदाबाजार आगजनी ,हिंसा मामले में 7 महीने बाद जेल से रिहा हुएकांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव परिवार समेत दिल्ली पहुंचे, राहुल गांधी से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में सात महीने बाद जेल से रिहा हुए विधायक देवेन्द्र यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली में उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। देवेंद्र यादव आगजनी और हिंसा मामले में पिछले 7 महीनों से जेल में बंद थे।

यह है मामला👇

बलौदा बाजार में 13 जून 2024 को सिटी कोतवाली थाना बलौदा बाजार में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि सतनामी समाज के कुछ लोगों ने 10 जून 2024 को कलेक्टर और एसपी कार्यालय में मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी की है। बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति और सार्वजनिक भवन को नुकसान पहुंचा था।
आगजनी में कलेक्ट्रेट भवन में 257 से अधिक वाहन जलाए गए, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन, 3 अग्निशामक वाहन और आम जनता के कई वाहन भी शामिल थे। 43 मामले दर्ज करते हुए पुलिस ने 187 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में विधायक देवेन्द्र यादव पर भीड़ को उकसाने के आरोप लगे थे।