ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 :भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर ग्रुप ‘A ‘से सेमीफाइनल में किया प्रवेश ,किंग कोहली ने खेली शानदार नाबाद शतकीय पारी,2017 फाइनल की हार का लिया बदला ,जश्न में डूबा देश ….

खेल। भारत ने ICC MENS CHAMPIONS TROPHY 2025 में हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हाईवोल्टेज मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर ग्रुप ‘A ‘से सेमीफाइनल की टिकट लगभग पक्की कर ली है। 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम किंग विराट कोहली के 51 वें एकदिवसीय शतक ( 111 गेंद में नाबाद 100 रन )की बदौलत 42.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम भारतीय टीम की अनुशासित गेंदबाजी के आगे 49.4 ओवर में 241 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट समेत अक्षर ,जडेजा,हर्षित ने भी एक एक विकेट लिया। अब भारत लीग राउंड का अपना अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। मैच में श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।इस मैच में भारत ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। जहाँ कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 हजार एकदिवसीय रन के कीर्तिमान के बाद आज बतौर सलामी (ओपनर)बल्लेबाज 9 हजार रन पूरे किए, तो वहीं विराट कोहली ने एकदिवसीय मैच में 14 हजार रनों के कीर्तिमान हासिल किया। कुलदीप ने 300 एवं हार्दिक पांड्या ने 200 विकेट झटके। इस हार के साथ जहाँ मेजबान पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर आ खड़ा है। अब उसे भारत एवं बांग्लादेश के हाथों न्यूजीलैंड की करारी हार एवं अपनी बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत की दुआ करनी होगी। नहीं तो सेमीफाइनल के रास्ते पाकिस्तान की टीम के लिए लगभग बंद होते नजर आ रहे हैं।

जश्न में डूबा हिंदुस्तान

पाक के खिलाफ शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न एवं उल्लास का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर ,ढोल ताशे बजाकर,एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नाचते गाते ,भारत माता के जयकारे लगाते पूरे देश में नजर आ रहे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह समेत,जेपी नड्डा समेत कई बड़ी हस्तियों ने भारतीय टीम को इस जीत पर शुभकामनाएं दी है। विराट कोहली की हमेशा की तरह बडे मंच पर बड़ा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी है।