छत्तीसगढ़ के इस सहकारी समिति ने धान खरीदी अभियान में किया बड़ा कांड ,धान की जगह भूसी,रेत ,मिट्टी भरकर दिया चकमा ,प्रबंधक व ऑपरेटर पर अपराध दर्ज …

बिलासपुर। सेवा सहकारी समिति मल्हार द्वारा संचालित धान खरीदी केंद्र में 2 करोड़ की गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। यहां के प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर ने मिलकर साढ़े 7 हजार क्विंटल धान गायब कर दिया। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद संस्था प्रबंधक संतू कुमार यादव और डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेंद्र बंजारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यहां के प्रबंधक एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटर ने मिलकर न सिर्फ साढ़े 7 हजार क्विंटल धान गायब कर दिया बल्कि 770 के करीब बोरियों में भूसी और रेती डाल दिया है, जिससे कि बोरियां धान से भरी लग सकें। शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई। खाद्य निरीक्षक मस्तुरी के जांच प्रतिवेदन में शिकायत सही पाई गई। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले में उप पंजीयक सहकारी समिति बिलासपुर को धान खरीदी प्रभारी संतू कुमार यादव एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर देवेन्द्र बंजारे के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया।

0 18 हजार 759 बोरी धान गायब

संयुक्त जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो किसानों द्वारा बेचे गाए धान का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके लिए स्टाक मिलान उपरांत अधिकारियों के मुताबिक मल्हार केन्द्र में 23 हजार 256 बोरी धान होना चाहिए था, लेकिन मौके पर 5267 बोरी धान ही पाया गया जबकि 18 हजार 759 बोरी धान गायब था। इसमें भी धान उपार्जन केन्द्र मल्हार में प्राप्त 5267 धान की बोरियों में से 4497 बोरी में मानक मतलब कि किसानों द्वारा बेचा गया सही धान था। इसके अलावा 700 बोरी धान में भूसी और रेती भर दिया गया था, वहीं 170 बोरी में धान व भूसी भरना पाया गया।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में भारी गड़बड़ी करने के आरोप में खाद्य विभाग ने मल्हार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।