अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सप्त सुरम ट्रस्ट एंड श्री फैशन करेगी महिलाओं का सम्मान ,पाम मॉल में चल रही आयोजन की तैयारी

कोरबा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को शाम 5 बजे से Palm Mall (पॉम मॉल ) कोरबा में
Sapt Suram Trust & Shri Fashion द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजित किया गया है। प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

नगर पालिक निगम कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, पार्षद कोहड़िया नरेंद्र देवांगन, दिनेश मोदी, जय सोनी, विजय सोनी (J.K. ज्वेलर्स),राजेंद्र सिंह राजपूत(DCT रियल स्टेट बिलासपुर), गजेंद्र श्रीवास्तव ,अमित पुरोहित क्लस्टर एडीटर (दैनिक भास्कर ), प्रमोद झा, डॉ.डी.के आनंद (सेंट जेवियर स्कूल) डॉ.शोभराजचंदानी (NKH ग्रुप हॉस्पिटल), किशोर कुमार साहू( न्यू एरा पब्लिक स्कूल), परेश वाघले( पराग टेलर)श्रीमती तारकेश मिश्रा (किकबॉक्सिंग अकैडमी)। किशोर दीपक चौधरी ( शारदा टेलीकॉम), कमलेश यादव, (एसीएन न्यूज), जितेंद्र फ्लोरा (होटल डिलीशियस) ,,बेद चंद्राकर (बेद इंडस्ट्री), गुलशन अरोड़ा (शीला ग्रीन होटल), शिव कुमार (आदिशक्ति शिव शक्ति संस्था), सागर बत्रा (गृह शोभा), संतोष कुमार मिश्रा (संतोष डेरी), कै.चन्द्रशेखर , संजीव सिग, (शिवाशा फाउनडेशन), मनिष मिश्रा, रिशु पी. सैनी( स्मार्ट बजार ),सप्त सूरम टीम से शशी सिन्हा,रिंकू दास,प्रतिमा धोष, सोनाली जायसवाल मंचासीन होंगी । कार्यक्रम के आयोजक तनुश्री सोनी,एडवोकेट शिव नारायण सोनी , तरुण कुमार,शशि पूनम , सीमा सूदन ,बीरेन्द्र प्रसाद, मंजुला जोशी, आलोक भट्टाचार्य, राम भगत अग्रवाल, मीना सोनी , शबाना शेख ,संध्या पाठक आयोजन को भव्य रूप देने तैयारियों में जुटे हैं।