खेल। भारत ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 के ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे एवं अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त देकर ग्रुप – A से शीर्ष टीम के रूप में सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री की। जहाँ मंगलवार 4 मार्च को भारत का पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा।


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के 98 गेंदों में 4 चौके व 2 छक्कों से सजी 79 रन ,हार्दिक पांड्या के 45 गेंदों में 45 रन ,अक्षर पटेल के 61 गेंदों में 42 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी की पूरी टीम केन विलियमसन के 120 गेंदों में 81 रनों की पारी की बदौलत वरुण चक्रवती की चक्रवात में ऐसी फंसी की 45.3 ओवर में ही 205 रनों पर ढेर हो गई। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटक कीवी टीम की कमर तोड़ दी। कुलदीप के 2 ,जडेजा ,अक्षर,हार्दिक ने भी एक- एक विकेट विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजे गए। भारत अब 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल मैच में दुबई में ऑस्ट्रेलिया से भिंडेगी। 5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में दक्षिण अफ्रीका एवं न्यूजीलैंड के मध्य दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा।
