करीबी मुकाबले में चमकी किस्मत,जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष बनीं झूलबाई

कोरबा। जिले के जनपद पंचायत कटघोरा में अध्यक्ष पद पर
झूल बाई कंवर, धनरास निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने जनपद अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में 5 वोट से विजय हासिल की है। इनके अध्यक्ष चुन लिए जाने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है औऱ जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।