खेल। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. हिटमैन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.उन्होंने इस दौरान क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा.
भारतीय कप्तान को गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए सेमीफाइनल में सिर्फ एक सिक्स की जरूरत थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर झन्नाटेदार छक्का जड़ा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दुबई स्टेडियम में भारतीय पारी के दूसरे ओवर में नाथन एलिस के ओवर में छक्का जड़कर इतिहास कायम किया.हिटमैन के आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 65 छक्के हो गए हैं.इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम था.जिन्होंने 64 छक्के जड़े थे.रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में एक छक्का जड़कर गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेल को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत थी.
रोहित आईसीसी वनडे टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप शामिल है) में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में अब गेल दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 48 छक्के उड़ाए हैं वहीं डेविड मिलर के नाम 45 छक्के दर्ज हैं.
रोहित शर्मा का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में यह 42वां मैच है. उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 65 छक्के और 231 चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा सेमीफाइनल में 28 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था.उन्हें पार्ट टाइम गेंदबाज कूपर कोनली ने आउट किया.