CG :ट्रेनिंग के दौरान SI की गई जान,10 मार्च को सीएम के हाथों लेने वाले थे जॉइनिंग लेटर …

रायपुर । ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की मौत से सनसनी फैल गयी। मामला चन्द्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की है, जहां प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर राजेश कोसरिया की संदिग्ध परिस्थिति में जान चली गयी। राजेश पिथौरा महासमुंद के रहने वाले थे।

उनकी ट्रेनिंग चंद्रखुरी में चल रही थी। ट्रेनिंग के दौरान फिजिकल ऐक्टिविटी करते हुए राजेश की तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गयी। मामले की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ देर दौड़ने के बाद ही राजेश की तबीयत खराब हो गई थी।
उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आपको बता दें कि राजेश कोसरिया का नाम 10 मार्च को सीएम साय के हाथों नियुक्ति पत्र देने की सूची में शामिल था। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने जांच की मांग की है।