चक दे ,चक दे इंडिया :ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 का चैंपियन बना भारत ,न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार जीता खिताब , हिटमैन रहे मैच के हीरो ,खेली 76 रनों की कप्तानी पारी,साल भर के भीतर देश को दिलाई दूसरी ICC ट्रॉफी,जश्न में डूबा हिंदुस्तान …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज खेल। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को आयोजित ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 के हाई वोल्टेज फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार ICC CHAMPIONS TROPHY का खिताब अपने नाम कर लिया। 252 रनों के लक्ष्य को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रनों की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। हिटमैन रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। भारत ने 12 साल बाद न केवल ICC CHAMPIONS TROPHY का खिताब अपने नाम किया है वरन न्यूजीलैंड से सन 2000 में आयोजित ICC CHAMPIONS TROPHY के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला ले लिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत की फिरकी गेंदबाजी के आगे एक बार फिर फंस गई।निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ,मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2 -2 विकेट ,जडेजा ,शमी ने 1 -1 विकेट झटके। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान हिटमैन शुभमन गिल की जोड़ी ने आतिशी शतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी। खासकर हिटमैन शर्मा ने बेख़ौफ़ अंदाज में कीवी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 48 ,के एल राहुल 34 रनों की अविजित पारी खेली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम अब सबसे ज्‍यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे। इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। सन 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन रविन्द्र प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। मैट हेनरी सर्वश्रेष्ट गेंदबाज रहे,कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे। भारत की जीत पर पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है।

25 साल पुरानी हार का बदला लिया

इतना ही नहीं टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में कीवियों ने भारत को मात दी थी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने 12 साल का सूखा खत्‍म कर दिया है।
दुबई में खेले गए फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बना दिए।

रोहित -विराट के नाम चौथी ICC CHAMPIONS TROPHY

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 में मिली खिताबी जीत कप्तान रोहित शर्मा एवं दिग्गज विराट कोहली की चौथी ICC ट्राफी है। रोहित 2007 टी ट्वेंटी ,2013
ICC CHAMPIONS TROPHY, 2024 टी ट्वेंटी के बाद 2025 में मिली यह चौथी टॉफी है। किंग कोहली 2011 वनडे विश्वकप,2013 ICC CHAMPIONS TROPHY ,2024 टी ट्वेंटी के बाद यह चौथी ICC ट्रॉफी में मिली जीत है।

बिना मैच गंवाए साल भर के भीतर दिलाई ICC की दूसरी TROPHY

कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल भर के भीतर दो ICC ट्राफी अपने नाम कर ली है। खास बात यह है कि टी ट्वेंटी की तरह ही ICC CHAMPIONS TROPHY में भी अविजित रहते हुए खिताब हासिल किया है।

भारतीय टीम की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 का खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ” एक साधारण खेल और एक असाधारण परिणाम ICC चैंपियंस घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई ।