कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर बरभाठा स्थित न्यू वैष्णवी राइस मिल में निर्माण कार्य के दौरान बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबकर 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और अन्य कर्मचारी तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य में लापरवाही तो नहीं हुई थी। हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।