पाली में गैंगवार,माहौल तनावपूर्ण ,एसपी पहुंचे मौके पर ,बल तैनात

कोरबा। कोरबा जिले के पाली में शुक्रवार देर शाम दो गुटों के बीच गैंगवार की बड़ी घटना घटित हो गई। इस घटना को लेकर पाली नगर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पाली के लिए रवाना हुए। उनके के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य थानों के प्रभारी व स्टाफ को भी पाली पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं।

समाचार लिखे जाने तक पाली में हालात तनावपूर्ण होने की खबर है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक काफी लंबे समय से चले आ रहे कोयला के विवाद को लेकर यह सारा घटनाक्रम घटित होना बताया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि खदान के आसपास देर शाम दो गुटों के बीच विवाद हुआ और बात काफी बढ़ गई। कुछ लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं जिन्हें पाली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही दोनों गुटों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल और इसके आसपास मौजूद हैं, तनावपूर्ण हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बीच पुलिस को हालात के मद्देनजर हर तरह से चौकन्ना रहने की जरूरत है व इस घटनाक्रम में संलिप्त लोगों व उनके परिवार की भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा।