बिलासपुर/रायपुर। भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के बाद के दिनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। अगर आप अप्रैल के दूसरे पखवाड़े (11 से 24 अप्रैल) में कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) क्षेत्र की कई ट्रेनें इस अवधि में नहीं चलेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
