कोरबा। शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे पंचायत सचिवों ने आर पार की लड़ाई लडऩे मन बना लिया है। पंचायत मंत्री से वार्ता विफल होने के बाद प्रांतीय पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार की थी, जिसमें बदलाव करते हुए आंदोलन की रूपरेखा सहित तिथी जारी कर दी है। यदि क्रमश: आंदोलन के बाद भी बात नही बनी तो प्रदेश भर के पंचायत सचिव जंतर मंतर में मांग पूरी होने तक आंदोलन करेंगे। इस संबंध में सूबे के मुखिया सहित अन्य संबंधितों को भी दे दी गई है।
प्रदेश में 10 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सचिव कार्यरत हैं, जो तमाम सरकारी योजनाओं का क्रियांवयन करते हैं। उनके योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाई जाती है। ग्राम पंचायत सचिव लंबे समय से शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी मांग पूरी नही हो सकी है। पंचायत सचिवों को विधानसभा के दौरान मोदी की गारंटी के तहत मांग पूरी करने के आश्वासन से बेहद उम्मीदें थी, लेकिन सरकार गठन को लगभग एक साल पूरे होने के बाद भी ठोस पहल नही हो सकी है। जिससे नाराज पंचायत सचिव 18 मार्च से जनपद मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनके हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के अलावा अन्य विभागों के संबंधित कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिसे देखते हुए बीते दिनों सभी जिले के जिला पंचायत सीईओ को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमे उनसे 24 घंटे के भीतर काम पर नही लौटने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई संंबंधी निर्देश जारी करने कहा गया था। जिसकी प्रति जलाकर पंचायत सचिवों ने विरोध जताया था। इसके कुछ ही दिन बाद 26 मार्च को पंचायत मंत्री के साथ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेंंद्र कुमार पैकरा सहित प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। यह वार्ता विफल होने के बाद प्रांतीय पदाधिकारियों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया था। इस दौरान बनाई गई रणनीति में संशोधन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने रूपरेखा के साथ तिथी जारी कर दिया है। अब पंचायत सचिव 2 अप्रैल से क्रमबद्ध हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी बात नही बनी तो प्रदेश भर के सचिव देश की राजधानी दिल्ली रवान होंगे, जहां जंतर मंतर में मांग पूरी होने तक आंदोलन करेंगे। इस आशय से प्रांतीय संगठन ने सूबे के मुखिया विष्णु देव साय सहित संबंधितों को अवगत करा दिया है।
बॉक्स
तिथिवार चरणबद्ध आंदोलन एक नजर में 👇
2 से 6 अप्रैल जनपद स्तर पर हड़ताल
7 अप्रैल जिला स्तर पर रैली व ज्ञापन
8 अप्रैल जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाना
9 अप्रैल जनपद स्तर पर रामायण गान
10 अप्रैल पंडाल में महाबीर जयंती मनाना
11 अप्रैल जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल
12 अप्रैल सद्बुद्धि यज्ञ व हनुमान चालिसा पाठ
13 अप्रैल क्रमिक भूख हड़ताल
14 अप्रैल हड़ताल परिसर में डॉ. भीमराव जयंती
15 से 19 अप्रैल जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल
20 अप्रैल जंतर मंतर दिल्ली रवाना
21 अप्रैल से मांग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल