सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख की ठगी कर राष्ट्रीय सचिव फरार

कोरबा। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बांगो क्षेत्र के तीन लोगों से करीब 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता फरार है। चार माह बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

बांगो बस्ती-एतमानगर क्षेत्र में निवासरत रामसाय केंवट 55 वर्ष, नोहर प्रसाद साहू वर्ष 55 व ठाकुर राम साहू 62 वर्ष की रिपोर्ट पर बांगो थाना में बिलासपुर के मोपका निवासी दीपक श्रीवास के खिलाफ चार माह पहले धोखाधड़ी का केस दर्ज है, लेकिन पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
मामले के एक प्रार्थी रामसाय केंवट के मुताबिक दीपक श्रीवास अक्सर बोलेरो सीजी-12-बीजी-8065 से क्षेत्र में पहुंचता था। वह खुद को भारतीय जनता मजदूर यूनियन कौंसिल का राष्ट्रीय सचिव बताता था। बोलेरो की प्लेट में भी उक्त पदनाम अंकित रहता था। उसने ग्रामीणों को अपनी ऊंची पहुंच के जरिए उनके बेटों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। रामसाय समेत उक्त तीनों ग्रामीण उसके झांसे में आ गए और बेटे क्रमशः राहुल केंवट, ओमप्रकाश साहू व खेमचंद साहू की नौकरी लगवाने उसे 9 लाख दे दिए थे, लेकिन बाद में न युवाओं को नौकरी लगी और न ही दीपक ने रकम वापस की। रामसाय ने घटना की शिकायत जुलाई 2024 में की थी, पर एफआईआर दिसंबर 2024 में की गई और एफआईआर के 3 माह बीतने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।