
बिलासपुर । छपरा से दुर्ग की ओर चलने वाली 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में आज सुबह AC कोच B3 के यात्रियों में उस वक्त हड़कम्प मच गया ,जब ट्रेन उसलापुर से आगे बढ़ी ही थी। लगभग 5:40 बजे अचानक ट्रेन के AC कोच B3 में अचानक फायर अलार्म बजने लगा।इससे गहरी नींद में सो रहे यात्री किसी अनहोनी की आशंका से उठ खड़े हुए।
फायर अलार्म बजने से सो रहे सभी यात्रियों में अचानक हड़कम्प मच गया। अलार्म की आवाज़ से कुछ यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने के डर से बाहर जाने लगे। लेकिन वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने कोच में मौजूद अटेंडर को इसकी जानकारी दी। अटेंडर ने सभी जगह पता किया तो पता चला कि ट्रेन के भीतर किसी ने सिगरेट पिया है जिसे कोच का फायर सेंसर ने उसे डिटेक्ट किया और वह बजने लगा। बहरहाल अटेंडर ने फायर अलार्म को बंद किया और यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन दुर्ग की ओर रवाना हुई।
लोग हरकत से क्यों नहीं आ रहे बाज
अब सवाल यह उठता है कि इतने कड़े प्रतिबंध के बावजूद संवेदनशील ट्रेन के कोच में यात्री धूम्रपान करने की गंदी आदत से बाज क्यों नहीं आ रहे?क्या अभी भी इसको लेकर और सख्त कानून निगरानी व्यवस्था तेज करने की जरूरत है ? या फिर लोग नियम बनते ही हैं तोड़ने के लिए इस प्रवृत्ति के साथ नहीं सुधरने वाले भले कुछ भी बड़े हादसे हो जाएं।
