सुशासन तिहार में शराब दुकान खोलने की मांग ,हाथी प्रभावितों ने मांगा 70 हजार मुआवजा समेत झटका तार ….

कोरबा,कोरबी-चोटिया। छत्तीसगढ़ शासन का सुशासन तिहार शिविर 8 से 11 अप्रैल के मध्य आयोजित हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र से संबंधित मांगों को प्रमुखता से रखते हुए समाधान करने की अपील सरकार से की है। इस कड़ी में एक अजीबोगरीब मांग पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत जलके से रमेश ने की है। इन्होंने गांव जलके में शराब दुकान खोलने का आग्रह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया है।

इसी तरह वीरेंद्र सिंह मरकाम ने हाथी प्रभावित ग्राम वासियों के लिए मांग करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग से आग्रह किया है कि वर्ष 2017 से कटघोरा वनमण्डल में हाथियों की संख्या और उनका आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। पशुओं और हाथियों के द्वारा जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनकी सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा जरूरी है। फसल का नुकसान क्षतिपूर्ति राशि प्रति हेक्टेयर 70000 रुपये करने के साथ-साथ हाथियों और जंगली जानवरों से बचाव के लिए झटका तार लगवाने की मांग सरकार से की गई है।