
चंडीगढ़। IPL 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है। चंडीगढ़ में खेले गए लीग स्टेज के 31 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे कम स्कोर का बचाव कर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया। महज 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइड राइडर्स की पूरी टीम पंजाब किंग्स की अनुशासित गेंदबाजी के आगे 15.1 ओवर में महज 95 रनों पर सिमट गई। इस तरह पंजाब किंग्स ने 16 रनों से यादगार जीत दर्ज की।


इससे पूर्व पंजाब किंग्स की पूरी टीम केकेआर की शानदार गेंदबाजी के आगे 15.3 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई थी। प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों पर सर्वाधिक 30 रन बनाए थे। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा ने 3 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती एवं सुनील नरेन ने क्रमश :21 एवं 14 रन देकर 2 -2 विकेट झटके। लेकिन महज 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी ,मार्को यानसेन की स्विंग ,तेज उछाल भरी गेंदों में फंस 95 रनों पर ढेर हो गई।

महज 28 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले युजवेंद्र चहल प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।जीत के बाद पंजाब किंग्स की पूरी टीम जश्न मनाते नजर आई।खासकर को ऑनर प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना न रहा, वो मैच जीतने के बाद न केवल प्रत्येक खिलाड़ी ,टीम स जुड़े सदस्यों को शुभकामनाएं देती नजर आईं वरन दर्शकों का भी अभिवादन करते नजर आईं। गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स ने ही गत वर्ष IPL के ईतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 262 रनों के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा कर इतिहास रचा था।
