
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जम्मू -कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में बुधवार को निहत्थे 27 हिन्दू पुरुष पर्यटकों की आतंकियों द्वारा बर्बरतापूर्वक गोली मारकर हत्या करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कुसमुंडा द्वारा गुरुवार को वार्ड क्रमांक 63 पार्षद गीता गवेल के नेतृत्व में विकास नगर कुसमुंडा स्थित सिध्देश्वर शिव मंदिर चौक से शॉपिंग सेंटर तक विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाली गई।दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पार्षद श्रीमती गीता गवेल ने कहा कि जिस तरह निहत्थे हमारे देश के निहत्थे 27 हिन्दू पुरुष पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली ,अत्यंत निंदनीय कायराना पूर्ण कृत्य है। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की शांत सुरम्य वादियों में कत्लेआम मचाकर आतंकियों ने इसे दहशतभूमि बना दी है। यह हमला सीधे कश्मीर पर हमला है । आतंकियों का यह हमला कश्मीर की अर्थव्यवस्था को चौपट करने और उसे एक असुरक्षित राज्य बनाने का कुत्सित प्रयास है।जिन्होंने हमला किया जो इन्हें पनाह दे रहे हैं हमारी सेना जल्द इसका करारा जवाब देगी। सरकार को जल्द सेना को उचित कार्रवाई का आदेश देना चाहिए।यही हमले में मारे गए हमारे निर्दोश हिन्दू भाइयों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि ,परिवारों के लिए न्याय साबित होगी। कैंडल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।