कोरबा मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्स की इस लापरवाही ने सांसत में डाल दी थी मरीज की जान ,प्रबंधन नहीं दे रहा मनमानी, व्यवस्थाओं पर ध्यान ….

कोरबा। कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्टाफ नर्सों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान खतरे में है। ताजा मामला फीमेल वार्ड में सामने आया, जहां ड्यूटी पर तैनात नर्स बिना चार्ज दिए चली गई और दूसरी नर्स आधे घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंची। इस बीच ब्लड ट्रांसफ्यूजन मरीज को रिएक्शन हो गया। गनीमत रही कि डॉक्टर वक्त पर पहुंच गए और मरीज की जान बच गई।

बायोमेट्रिक रिकॉर्ड में खुलासा

शिकायत के बाद जब प्रबंधन ने बायोमेट्रिक हाजिरी रिकॉर्ड खंगाला तो सच्चाई सामने आ गई। ड्यूटी पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स का महीनों से यही रवैया था। कभी 12 मिनट, कभी 17 मिनट, तो कभी महज 1 घंटे में ही अस्पताल छोड़ देती थी। कई बार बिना अनुमति के छुट्टियां भी लीं। रिकॉर्ड में साफ है कि वह लगभग 20 दिन देर से ड्यूटी आ रही थी।

नोटिस के बाद भी नहीं सुधरी

नोटिस देने के बाद भी नर्स का रवैया नहीं बदला। उल्टे पहले दो दिन बगैर अनुमति के छुट्टी ली, फिर ड्यूटी ज्वाइन कर सिर्फ 17 मिनट में लौट गई। इसके बाद भी आए दिन आधे घंटे, एक घंटा लेट आना और चार्ज दिए बगैर लौटना जारी है।

डीन का जवाब

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. के.के. सहारे का कहना है कि “अनुशासन समिति बनाई गई है। स्टाफ की मॉनिटरिंग की जा रही है। देरी करने वालों को अंतिम चेतावनी दी गई है। घटना की पुनरावृत्ति पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।”

क्या होगा अगली बार?

गनीमत रही कि डॉक्टर समय पर पहुंच गए और मरीज की जान बच गई। मगर क्या हर बार किस्मत यूं ही साथ देगी? मरीज की जान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई कब होगी? या फिर प्रबंधन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?