कोरबा। कटघोरा वन मंडल के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में एक उत्पाती हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। मृतक का नाम रामदयाल है।घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

यह घटना उस समय घटी जब रामदयाल जंगल में काम करने गए थे। मरवाही से भटक कर आया एक उत्पाती हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
वन विभाग की लाचारी भी इस घटना में साफ़ दिखाई दे रही है । कटघोरा वनमण्डल में पहले से ही लगभग 100 हाथियों की मौजूदगी है, जो अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहे हैं और ग्रामीणों के घरों और फसलों का नुकसान कर रहे हैं।
इसके बावजूद वन विभाग महज निगरानी के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। वे मांग कर रहे हैं कि वन विभाग हाथियों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वे अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग को जल्द से जल्द हाथियों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।