आफत बनकर बरसे मेघ ,चली छप्पर फाड़ हवाएं ,उजाड़े आशियाने,गिरे पेंड,अंधेरे में डूबे रहे रविशंकर शुक्ल नगर समेत शहर के कई वार्ड …..

कोरबा। मौसम में आए बदलाव की वजह से शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त करते हुए कई लोगों के आशियाने पर कहर बनकर बरसा । कहीं मकान क्षतिग्रस्त हुए तो कहीं पेड़ों के टूटकर गिरने से वाहन । विद्युत प्रवाहित तार टूटने की वजह से शहर के रिहायसी वार्ड रविशंकर शुक्ल नगर समेत शहर के कई वार्ड अंधेरे में डूबे रहे।लचर विद्युत व्यवस्था की वजह से शहरवासियों को रतजगा करना पड़ा।

जानकारी अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 में दादर कदम चौक निवासी कुमारी पटेल जो कि चार परिजनों के साथ निवासरत हैं, उनके चार कमरों के मकान की चारों तरफ से शीट उड़ गई। चारों कमरे की अलग-अलग शीट उड़ने की वजह से घर के भीतर पानी भर गया और पानी में दीवान पलंग, सोफा, गद्दा, कंबल सहित अन्य दैनिक उपयोग के वस्तुएं, कपड़े, फ्रिज खराब हो गए हैं। कुमारी पटेल को इस प्राकृतिक आपदा की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।


इसी तरह वार्ड क्रमांक 8 इमलीडुग्गू निवासी बलराम साहू का परिवार उस समय बाल-बाल बचा जब पूरा परिवार घर पर मौजूद था और इस दौरान तेज हवा और मूसलाधार बारिश से घर के छत में लगी शीट उड़ गई और घर का पूरा सामान बारिश में भीग गया। बारिश की वजह से परिवार को लगभग 40 हजार के नुकसान का अनुमान मकान मालिक ने लगाया है। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि दोनो परिवारों में नहीं हुई।
आंधी-तूफान की वजह से कई जगह पेड़ धराशाई हुए हैं तो अनेक स्थानों पर वृक्षों की बड़ी-बड़ी डालियां टूट कर गिरने से संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। बिजली के तार टूट गए हैं।

सीएसईबी चौक के निकट एक पेड़ का बड़ा हिस्सा कार पर गिर पड़ा तो पुरानी बस्ती देवांगन मोहल्ला में दुरपा रोड काली मंदिर के बगल पेड़ की बड़ी डाल सड़क पर गिर पड़ी।
इंदिरा नगर मोहल्ले में कदम चौक पर भी पेड़ की बड़ी डाल गिरने से दोनों स्थानों में यातायात बाधित रहा। गांधी चौक में पेड़ की डाल तार पर गिर पड़ी। कई इलाकों में मकान के शीट, छज्जे, विज्ञापन होर्डिंग आदि उड़कर क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं।टीपी नगर स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप से लगा पेंड भी तेज हवाओं का वेग नहीं झेल सका । पेंड टूटकर गिरने से घण्टों कर्मचारी परेशान रहे।


बे मौसम की तेज आंधी-तूफान वाली बारिश ने दर्जनों लोगों को प्रभावित किया है। इस नुकसान से उबरने में प्रभावितों को वक्त लगेगा। दादर और इमलीडुग्गु के पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है कि प्राकृतिक आपदा में उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाए।

रविशंकर नगर डूबा अंधेरे में ,वार्डवासियों ने की रतजगा

बेमौसम बारिश ,तेज हवाओं एवं लचर विद्युत व्यवस्था के कारण रविशंकर शुक्ल नगरवासियों को रतजगा करना पड़ा। देर रात समाचार लिखे जाने तक वार्ड में शाम से बंद विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। तेज हवाओं ने विद्युत प्रवाहित लाइन को खासा नुकसान पहुंचाया है ,उक्त फाल्ट ढूंढकर व्यवस्था दुरुस्त करने में अमले के पसीने छूट गए। साथ ही एक साथ शहर के कई वार्डों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने की वजह से विद्युत विभाग का अमला रविशंकर नगर की विद्युत व्यवस्था रात 12 बजे तक बहाल नहीं कर सका था। जिससे वार्डवासियों में खासी नाराजगी थी। कई लोगों ने रतजगा किया तो कई देर रात को सोने के लिए होटल जाने तक मजबूर हो गए।

चमकी बिजली ,गिरे ओले

तेज हवाओं गरज चमक के साथ घण्टों हुई झमाझम बारिश के साथ ओले भी बरसे । जिसे देखने ,हाथों में लेने लोग उत्साहित नजर आए। ग्रामीण अंचलों में सामान्य से बड़े स्तर पर ओले गिरे रहे,जिसे देखने बच्चे युवाओं में उत्साह दिखा।