आज सुबह से मौसम ने करवट लेते हुए हल्के कोहरे के साथ सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया था ।12 बजते ही आसमान में तेज अंधी तूफान के साथ काली घटाएं छा गईं। एका एक ऐसा अंधेरा लगने लगा जैसे कि शाम हो गई हो। तेज हवा चलने के बाद झमाझमा बारिश से पुनः ठण्ड लौट आयी अभी कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के साथ गर्मी का अहसास महसूस होने लगा था । करीब एक घण्टे तक तेज बारिश और हवा तापमान में गिरावट महूसस की गयी । मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई है। तेज हवा के साथ बारिश होने से शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की जानकारी मिली है। अचानक हुई तेज बारिश और तूफान से कई जगह बिजली व्यस्था चरमरा गई और घंटो व्यस्था दुरुस्त होने की सम्भावना नज़र नहीं आ रही है ।