
खेल। IPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने हिटमैन रोहित शर्मा के 50 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी,एवं गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर -2 में प्रवेश कर लिया है। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने गुजरात को 229 रनों को लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए शुभमन गिल (Shubhmann Gill) की टीम सिर्फ 208 रन ही बना सकी। अब मुंबई की भिड़ंत दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स से होगी, जो 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


रोहित और बेयरस्टो ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस को 229 रनों का लक्ष्य दिया। इस सीजन में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में उनका बल्ला खूब गरजा। उन्होंने आज के इस दौरान 50 गेंदों में ताबड़तोड़ 81 रन बनाए। वहीं, मुंबई के लिए डेब्यू मैच में जॉनी बेयरस्टो ने भी ताबड़तोड़ 22 गेदों में 47 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा 25 पंड्या ने 22 और नमन धीर ने 9 रन बनाए। मुंबई में 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए थे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल
29 मई को चंढीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 8 विकेट से रौंद दिया। इस तरह आरसीबी फाइनल में पहुंच गई। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि आरसीबी 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।