लकवाग्रस्त शिक्षक पर सितम !सुशासन में मांगी थी गृह ब्लॉक में पोस्टिंग ,युक्तियुक्तकरण पश्चात काउंसलिंग में 150 किमी दूर दे दी पदस्थापना ,कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। युक्तियुक्तकरण पश्चात जिले के शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध में अतिशेष शिक्षकों की हाल ही में काउंसलिंग आयोजित कर दी गई पदस्थापना को लेकर शिक्षकों में अंसतोष ,शिकायतों का सिलसिला जारी है। जिला स्तरीय काउंसलिंग में माध्यमिक शाला भण्डारखोल विकासखंड पाली में पदस्थ दिव्यांग (लकवाग्रस्त )शिक्षक ललित कुमार कंवर की सीधे ब्लॉक से बाहर पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के माध्यमिक शाला जलके में पदस्थ कर दिया गया है ।
गृह ब्लॉक करतला के स्कूलों में पदस्थापना की सुशासन तिहार तक में मांग कर चुके शिक्षक ललित कुमार कंवर ने मांगों की अनदेखी पर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए गृह ब्लॉक में पदथापना का आग्रह किया है।

बुधवार को डीईओ कार्यालय पहुंचे शिक्षक ललित कुमार कंवर ने हसदेव एक्सप्रेस के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की । जिसमें उन्होंने बताया कि वे सन 2000 से लकवाग्रस्त हैं ,दायां पैर ढंग से काम नहीं करता ,लाठी के भरोसे चलते हैं, बस में चढ़ नहीं सकते,एक सहयोगी के साथ उन्हें आवागमन करना पड़ता है। अन्य आंतरिक बीमारियों से भी वे ग्रसित हैं। जिसकी वजह से उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए सुशासन तिहार तक में गृह ब्लॉक में पदस्थापना देने का अनुरोध किया था। लेकिन काउंसलिंग में उल्टे उन्हें और अधिक दूर पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के माध्यमिक शाला जलके में पदथापना दे दी गई है। डीईओ से चर्चा करने पर उन्होंने कलेक्टर के समक्ष बात रखने की बात कही। श्री कंवर ने बताया कि उन्हें कलेक्टर से बड़ी आश है वो उनकी शारीरिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए करतला ब्लॉक में ही पदथापना देंगे। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग उपरांत दी गई नवीन पदस्थापना (कार्यस्थल) की दूरी करतला विकासखण्ड से 150 किमी से अधिक है ,लिहाजा उन्हें पदस्थापना नहीं ली है। बहरहाल अब यह देखना लाजिमी होगा कि शिक्षक को राहत मिलती है या निराशा।