CG :युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग में विसंगति को लेकर आज कोरबा समेत प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षक साझा मंच के आव्हान पर रैली ,मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन ….

रायपुर -कोरबा। युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग में हुई विसंगति को लेकर आज 10 जून को प्रदेश के समस्त जिलों में शिक्षा साझा मंच के प्रांतीय आव्हान पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षक शामिल होकर मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

कोरबा जिले में भी विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण एवं काउंसलिंग प्रक्रिया से प्रभावित शिक्षक एवं शिक्षक साझा मंच कोरबा के पदाधिकारियों का घण्टाघर ओपन ऑडिटोरियम में आज 10 जून को दोपहर 3 बजे जुटाव होगा। जो रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट जाकर मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। शिक्षक साझा मंच कोरबा के प्रांतीय उपसंचालक विपिन यादव ने विसंगतिपूर्ण काउंसलिंग में प्रभावित शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में कल पोल खोल रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।