चोरी के मामले में जांच करने गई पुलिसकर्मियों पर संदेहियों ने किया हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार …..

कोरबा । जिले के बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव में चोरी के एक मामले की तहकीकात करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।

हमले में आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, गजेंद्र बिघावार और अनिल पोर्ते गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते कुछ समय के लिए लापता हो गए थे, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा दौड़ाए जाने के बाद वह जंगल की ओर भाग गए थे। पुलिस विभाग में हलचल मच गई थी।

एसपी खुद पहुँचे मौके पर, आरक्षक 5 घंटे बाद मिले बेसुध हालत में

घटना की सूचना मिलते ही कोरबा जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। लापता आरक्षक अनिल पोर्ते को करीब 5 घंटे बाद एक नाले के पास बेसुध हालत में बरामद किया गया। एसपी तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।

हमले के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर हमले के इस मामले में थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में भंजू यादव, लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन यादव, विश्राम यादव और एक अन्य साथी शामिल है। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आबकारी विभाग पर भी हो चुके हैं हमले

बगबुड़ा गांव में पुलिस पर यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग की टीम पर हमला किया जा चुका है। लगातार इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर बगबुड़ा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।