अब 31 जुलाई तक मिलेगा 3 माह का एकमुश्त चावल ,शासन ने इस वजह से बढ़ाई मियाद,देखें आदेश …

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत जून से अगस्त 2025 तक के एकमुश्त चावल वितरण की समय सीमा बढ़ा दी है। अब यह चावल 31 जुलाई 2025 तक वितरित किया जाएगा।

इस संबंध में शासन ने सभी जिला कलेक्टरों और छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि हितग्राहियों को समय पर राशन प्राप्त हो सके। यह निर्णय बारिश और परिवहन में आ रही बाधाओं को देखते हुए लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रह जाए।
छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्य के राशन कार्डधारकों को राहत देते हुए जून से अगस्त 2025 तक का एकमुश्त चावल वितरण अब 31 जुलाई 2025 तक जारी रखने का निर्णय लिया है।

किन्हें मिलेगा लाभ?👇

यह सुविधा उन सभी अंत्योदय, गरीबी रेखा (BPL) और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के पात्र राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आने वाले परिवारों को मिलेगी, जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन मिलता है।

समयसीमा बढ़ाने का कारण👇

मौसम की परिस्थितियां, खासकर बरसात के कारण परिवहन में दिक्कतें।
कई इलाकों में सड़क और गोदाम तक पहुंच में बाधाएं।
हितग्राहियों को भीड़ से बचाकर समय पर राशन उपलब्ध कराने की मंशा।

शासन ने क्या निर्देश दिए हैं?👇

समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे इस निर्णय के तहत अपने जिले में सुचारू रूप से वितरण कराएं।
छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन को गोदामों से वितरण केंद्रों तक चावल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।

राशन वितरण की व्यवस्था👇

राशन दुकानों में जून, जुलाई और अगस्त का चावल एकमुश्त (तीन माह का) दिया जा रहा है।
यह वितरण POS मशीन और आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से हो रहा है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
यह निर्णय गरीब और जरूरतमंद परिवारों (PDS Distribution) को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि कोई भी हितग्राही किसी कारणवश राशन से वंचित न रह जाए।