नहीं रहे विनय मोहन पाराशर ,कल गृह ग्राम सलिहाभांठा में होगा अंतिम संस्कार ,जायसवाल समाज ,विहिप ,आरएसएस में शोक की लहर ….

कोरबा। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख, संघ के बाल स्वयंसेवक, संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले बरपाली(सलिहाभांठा) निवासी विनय मोहन पाराशर का गुरुवार को ईलाज के दौरान निधन हो गया।
कल रात उल्टी होने पर उनको कोरबा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन हैमरेज होने की जानकारी दी। विनय मोहन पाराशर का अंतिम संस्कार सलिहाभांठा स्थित मुक्तिधाम में कल 04 जुलाई शुक्रवार को प्रातः करीब 10 बजे किया जाएगा।

अपने जीवन को सादगीपूर्ण रूप से जीने वाले पाराशर जी की असामयिक मृत्यु से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। उन्होंने अपने जीवनकाल में कभी भी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया और हमेशा जिंदादिली से जीवन बिताया । जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले पाराशर एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
विनय मोहन पाराशर के निधन से जायसवाल समाज, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।