DSP की पत्नी का नीली बत्ती वाली कार पर स्टंट कर केक काटने का मामला ,हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर लिया संज्ञान ,चीफ सेक्रेटरी से शपथपत्र के साथ एक सप्ताह के भीतर की गई कार्रवाई को लेकर मांगा जवाब……

बलरामपुर। जिले में एक विवादित मामले में हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। मामला DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी का है, जिन्होंने अपने पति की नीली बत्ती वाली कार पर स्टंट करते हुए अपना जन्मदिन मनाया था।

हाईकोर्ट ने इस मामले में जनहित याचिका मानकर संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मामले में चीफ सेक्रेटरी से पूछा है कि आपने क्या कार्रवाई की, शपथपत्र के साथ जवाब दें। केस की अगली सुनवाई एक हफ्ते बाद होगी।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने DSP के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन DSP की पत्नी और अन्य लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल में शूट किया गया था, जहां गाड़ी के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया था।