कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाद सहकारिता विभाग में भी प्रभार वाली संस्कृति शुरू हो गई है। 30 जून की शाम जारी स्थानांतरण आदेश में कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता बिलासपुर में पदस्थ सहायक पंजीयक मुरित राम ध्रुव वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ प्रभारी उप आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है।



कोरबा उप पंजीयक ( उप आयुक्त सहकारिता) श्रीमती पूर्णिमा सिंह का उप आयुक्त सहकारिता रायपुर के पद पर पदस्थापना की गई है। गौरतलब हो कि सहायक पंजीयक की न्यायिक शक्तियां उप पंजीयक के मुकाबले सीमित रहती हैं । कई न्यायिक शक्तियां इनके अधीन नहीं रहते। जिनसे कोर्ट का कामकाज प्रभावित होने के आसार रहते हैं।
बात करें जिले में पदस्थ अन्य अधिकारियों की तो अंकेक्षण अधिकारी राकेश कुमार आयाम का अंकेक्षण अधिकारी कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता रायगढ़ ,सहकारिता निरीक्षक श्रीमती प्रीति राजवाल का कार्यालय संयुक्त आयुक्त सहकारिता रायपुर एवं सहायक ग्रेड -03 प्रियांश कुमार ध्रुव को कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।