चलती मालगाड़ी के आगे अधेड़ ने लगाई छलांग,पलक झपकते गई जान

कोरबा। जिले में एक शख्स ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना उनके घर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड की है। जानकारी के अनुसार, दुरपा निवासी 52 वर्षीय महादेवा दास जीटीपी कंपनी में कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से अधिक शराब का सेवन कर रहा था।

घटना के समय भी वे नशे की हालत में था। मालगाड़ी का चालक उन्हें ट्रैक पर देख हॉर्न बजा रहा था। लेकिन महादेवा ने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे सागर दास ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। इस कारण उन्हें काम से छुट्टी मिली थी। घर पर रहने के दौरान वे ज्यादा शराब पीने लगे थे। परिवार के लोग उन्हें समझाते थे, लेकिन वे नहीं माने।
इससे पहले भी वे आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उस समय उन्हें बचा लिया गया था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और रेलवे आरपीएफ को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों का बयान लिया है। जांच जारी है।