IAS यशवंत कुमार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार …..

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी IAS यशवंत कुमार को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2007 बैच के IAS यशवंत कुमार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का कार्यभार ग्रहण के दिनांक से हिमशिखर गुप्ता इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जायेंगे।

अभी हिमशिखर गुप्ता के पास सचिव श्रम विभाग के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव गृह एवं जेल व श्रमायुक्त की भी जिम्मेदारी है। यशवंत कुमार के खेल एवं युवा कल्याण के सचिव पद की जिम्मेदारी लेने के बाद हिमशिखर गुप्ता इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जायेंगे।