खेल। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और 20 साल के मुशीर खान. दोनों साथ में होते हैं तो इनके बीच का हंसी-मजाक देखते बनता है. लेकिन, फिलहाल भारतीय क्रिकेट के ये दोनों उभरते सितारे इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने से बाज नहीं आ रहे. मुशीर खान के बल्ले से बरस रहा शतक रूक नहीं रहा तो वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ पारी अब तक इंग्लैंड में भारत को एक सीरीज जिता चुकी है. मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. वहीं वैभव सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम के साथ वहां पहुंचे हैं.
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का दमदार खेल👇
भारत की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेली 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली है. भारत की अंडर 19 टीम की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी की बड़ी भूमिका रही. पहली 2 पारियों में अर्धशतक से चूकने वाले वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे और चौथे वनडे में धुआंधार इनिंग खेली. उन्होंने तीसरे वनडे में 31 गेंदों में 86 रन जड़े. वैभव के इस इनिंग की खास बात ये थी कि इसमें उन्होंने पहली 8 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए थे. लेकिन फिर अगली 22 गेंदों पर उन्होंने 76 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में 9 छक्के शामिल थे.
वैभव सूर्यवंशी ने जब तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड👇
तीसरे वनडे में शतक से चूके वैभव सूर्यवंशी ने उसी कसक चौथे वनडे में मिटाई. इस मैच में उन्होंने 52 गेंदों में ही शतक जड़कर यूथ ODI में 12 साल पहले बना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. चौथे वनडे में वैभव की कुल पारी 78 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 143 रन 10 छक्कों के साथ ठोके थे. आखिरी यानी 5वें वनडे में वैभव सूर्यवंशी फिर एक बार ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके मगर उसके बावजूद ना तो रन के मामले में, ना छक्कों के मामले में और ना ही स्ट्राइक रेट के मामले में कोई बल्लेबाज उनसे आगे रहा.
350 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी👇
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले 5 वनडे की 5 पारियों में 29 छक्के और 30 चौके के साथ 355 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 71 का जबकि स्ट्राइक रेट 174.01 का रहा है. वैभव सूर्यवंशी इस अंडर 19 वनडे सीरीज में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.