उर्जानगरी के शहर की सड़कों पर छाया अंधेरा,दुकानों की रौशनी से उजाला,उठे सवाल ….

कोरबा। नगर पालिक कोरबा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य शहर से लेकर अन्य प्रमुख सड़कों और कालोनी क्षेत्र में अंधेरे का साम्राज्य कायम है। पावर हाउस रोड में सुनालिया ज्वेलर्स से लेकर मस्जिद तक की एक भी स्ट्रीट लाइट रोशन नहीं हुई बल्कि पूरे समय अंधेरा छाया रहा।

यहां दोनों तरफ संचालित दुकानों की रोशनी से सड़क पर उजाला कायम हुआ और दुकान बंद होने के बाद फिर से अंधेरे का साम्राज्य रहा।
इसी प्रकार पुराना शहर में भी स्ट्रीट लाइट आधी जल रही तो आधी बुझी हुई नजर आई। संजय नगर नहर मार्ग में भी अंधेरा देखने को मिला। इधर बुधवारी vip मार्ग पर भी दो दिन से अंधेरा छाया हुआ है और स्ट्रीट लाइट जल नहीं रही।