जंगल मे जुआ ,SP के फरमान पर कटघोरा पुलिस की पाली में दबिश ,17 बाईक ,14 मोबाइल के साथ 15 जुआरी पकड़ाए,मचा हड़कम्प …

कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ के निकट जंगल में जुआ का फड़ सजा है। कप्तान ने कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्रवाई करने का आदेश जारी किया और इसके साथ ही एक टीम ने सोमवार को दोपहर के वक्त जंगल में घेराबंदी की तो जुआ खेल रहे लोगों में अफरा- तफरी का माहौल निर्मित हो गया।

हमारे समाचार सहयोगी ने बताया कि मौके से लगभग 15 लोगों को पकड़ा गया। यहां से गिरफ्त में लिए गए कोरबा सहित पड़ोसी बिलासपुर जिला के जुआरियों से कुल 14 नग मोबाइल बरामद किए गए। 17 बाइक मौके से जप्त हुई है और बिलासपुर पासिंग की एक ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 10 एई 0696 की भी जप्ती बनाई गई है। मौके से जुआ की रकम एक लाख से अधिक की जप्ती बनाई गई है। विस्तृत जानकारी संभवत: मंगलवार को जारी होगी।

बात जुआ के अड्डे पर छापा की चली है तो सूत्रों के मुताबिक कुछ नामचीन अड्डे जो शहर से लगे हुए जंगली इलाके में चल रहे हैं, वह गुलजार हैं। कप्तान की सख्ती और सीधे कप्तान से मुखबिरी के बाद कुछ मामले पकड़ में जरूर आ जाते हैं लेकिन कई मामले जो उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां अड्डे गुलजार हैं और खाकी बावाकिफ। कोयलाअंचल में बांकीमोगरा क्षेत्र में कुछ जुआरी अपना अड्डा सजाने की जजुगत में लगे हुए हैं। गोढ़ी और आसपास के जंगली इलाके भी रुक-रुक कर गुलजार हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में दबे छुपे और छोटे स्तर पर फड़ लग रहे हैं लेकिन समय अंतराल में लगने के कारण इन पर ज्यादा निगाहें नहीं पड़ रही है और ये सभी फिलहाल महफूज बने हुए हैं।