अवैध राखड़ डंपिंग बना मवेशियों के लिए जानलेवा ,दलदल में फंसकर मौत के मुंह में समा रहे ….

जांजगीर चांपा । शहर और आसपास के क्षेत्रों में मवेशियों की लगातार हो रही मौत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। सिवनी चौक क्षेत्र में बीते 4 दिनों से कई मवेशी अवैध राखड़ डंप में फंसा हुआ है, जिसे गौ सेवक रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में हो रही अवैध राखड़ डंपिंग के चलते अब तक दर्जनों मवेशियों की जान जा चुकी है।

बावजूद इसके, प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। गौ सेवकों ने बताया कि अब तक सैकड़ों मवेशियों को डंपिंग एरिया से निकाल कर बचाया गया है। लेकिन हर दिन नए मवेशी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अवैध राखड़ पटाई से न सिर्फ जानवरों की मौत हो रही है, बल्कि इलाके में रहने वाले लोगों की सेहत पर भी खतरा मंडरा रहा है। बिना किसी अनुमति के यह डंपिंग खुलेआम की जा रही है,

जिससे राखड़ माफिया और प्लॉट मालिकों को मोटा फायदा हो रहा है। प्रशासन की आंखों में झोंकी जा रही धूल स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि प्रशासन को सब कुछ पता होने के बावजूद कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।