कोरबा। ज़िले में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कलेक्टर अजीत वसंत के बीच विवाद खड़ा हो गया है। मामला तब शुरू हुआ जब जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर को लेकर कलेक्टर ने आपत्ति जताई और इसे “दुर्भावनापूर्ण” बताते हुए पोस्ट हटाने का निर्देश दिया।
कलेक्टर ने भेजा नोटिस, पूर्व मंत्री का इनकार 👇
कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह अग्रवाल को औपचारिक नोटिस जारी कर फोटो हटाने को कहा है। लेकिन जयसिंह अग्रवाल ने साफ कहा कि वे यह पोस्ट नहीं हटाएंगे। उनका कहना है कि अगर कलेक्टर निवेदन करते, तो वे शायद पोस्ट हटा देते, लेकिन अब जब आदेश दिया गया है, तो वे इसे नहीं मानेंगे।
मैं उनका चपरासी नहीं हूं – जयसिंह अग्रवाल 👇

पूर्व मंत्री ने कहा कि कलेक्टर उन्हें निर्देश देने वाले कौन होते हैं, और मैं उनका चपरासी नहीं हूं। अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के आगमन के दौरान जो तस्वीर सामने आई, वह ननकीराम कंवर को अपमानित करने वाली है।
मीडिया से बोले – दबाव की राजनीति है👇

जयसिंह अग्रवाल ने इस मामले पर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने बालको नगर का दौरा कर वहां की समस्याएं उठाई थीं, और आने वाले दिनों में कलेक्ट्रेट घेराव की बात कही थी। उनका आरोप है कि शायद इसी दबाव को कम करने के लिए नोटिस भेजा गया है, लेकिन वे फेसबुक पोस्ट नहीं हटाएंगे।
कलेक्टर ने कहा- कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी👇

कलेक्टर अजीत वसंत का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उनकी है। अगर किसी व्यक्ति के कार्य या शब्दों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, तो नोटिस जारी किया जाता है। इसी कारण यह कार्रवाई की गई है।